फेसबुक के मैसेंजर लाइट यूजर्स के लिए खुशखबरी है। Facebook Messenger Lite का नया फीचर आ गया है। जिसके जरिये अब स्लो इंटरनेट में भी Video Call कर सकते हैं। जी हाँ फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में वीडियो चैट की सुविधा शुरू कर दी है, मैसेंजर लाइट एक हल्का, तेज और सरल Version है , यह फीचर ख़ास कर उन लोगों के लिए शुरू किया गया जो पुराने एंड्रायड डिवाइस या धीमें इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। Facebook के मैसेंजर लाइट का साइज केवल 10एमबी है, जिससे इसे तेजी से इंस्टाल किया जा सकता है और इसकी स्पीड भी अन्य Messenger की अपेक्षा ज्यादा होगी।
फेसबुक के "मैसेंजर लाइट" में मैसेंजर में दी जानेवाली सभी प्रकार की सेवाएं शामिल हैं। इसके माध्यम से मैसेंजर लाइट और मैसेंजर दोनों पर टेक्ट्स, फोटोज, लिंक्स इत्यादि आसानी से भेजा जा सकता है और ऑडियो/वीडियो कॉल भी किया जा सकता है। बता दें कि फेसबुक मैसेंजर लाइट का अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर भी मौजूद है, वहां से आप आसानी से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर "मैसेंजर लाइट" के नए फीचर का लाभ ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment